अजमेर, 17 अगस्त। कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य उपायों पर अमल करते हुए अजमेर डिस्कॉम ने अनूठी पहल की है। डिस्कॉम ने स्वतंत्रता दिवस पर 12 सर्किलों के 71 कार्मिकों के नाम सम्मान के लिए घोषित किए हैं। इन्हें घर या कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से सम्मान दिया जाएगा। डिस्कॉम मुख्यालय पर भी चार अधिकारियों को विशिष्ट पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने डिस्कॉम मुख्यालय पर ध्वाजारोहण के पश्चात पुरस्कारों की घोषण की। उन्होंने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के सभी 12 सर्किलो में विशिष्ट सेवा के लिए 71 कर्मचारियों का चयन हुआ है। इनके प्रशस्ति पत्र उनके कार्यालय में भिजवाकर व्यक्तिगत रूप से घर या कार्यालय में दिए जाएंगे। इनके अतिरिक्त विशेष उल्लेखनीय कार्य करने के लिए श्री भानू प्रताप सिंह गुर्जर (जनसंपर्क अधिकारी), श्री बी.एल. शर्मा (मुख्य लेखाधिकारी), श्री मुकेश गुप्ता (उप निदेशक कार्मिक), श्री महावीर का चयन किया गया है। इन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रशस्ति पत्र दिया गया है। नागौर सर्किल को बेस्ट सर्किल एवं सीकर को बेस्ट एओ को पुरस्कार दिया गया। इसी तरह पंचशील डिस्पेंसरी के डॉ. कुलदीप सिंह कविया व उनकी टीम के चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया।
पंचशील स्थित डिस्कॉम मुख्यालय पर झंडारोहण के पश्चात प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों एव कर्मचारियों को 74 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश को आजादी दिलवाने में जिन वीर सपूतो ने अपने प्राणों का बलिदान दिया उन्हे पूरा अजमेर डिस्कॉम परिवार नमन करता है। कोरोना महामारी के दौरान अजमेर डिस्कॉम द्वारा उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी गयी। अजमेर डिस्कॉम ने जुलाई 2020 तक टी एंड डी लोसेस को 17.59 प्रतिशत तक सीमित किया है जो कि गत वर्ष की तुलना में 3 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार डिस्कॉम ने कोराना महामारी के बावजूद 90.49 प्रतिशत राजस्व की वसूली की है। छीजत को 15 प्रतिशत तक कम करने की दिशा में हमने प्रत्येक सर्किल मे सर्वाधिक छीजत वाले पांच-पांच 11 के.वी के फीडर्स पर लॉस बेस्ड सप्लाई मैनेजमेन्ट के तहत कटौतियां शुरु करने के निर्देश दिए गए है। अजमेर डिस्कॉम द्वारा चलाई जा रही स्पेशल विजिलेंस ड्राइव के तहत अभी तक 31,950 विद्युत चोरियां व 4,238 विद्युत दुरुपयोग के मामले पकडे है जिस पर 68.66 करोड़ रुपयों का जुर्माना लगाया है। विजिलेंस चौकिंग के मामले में अजमेर डिस्कॉम पूरे राजस्थान मे सबसे आगे है। इस अवसर पर सचिव एन.एल. राठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।