कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार

अजमेर, 24 अगस्त। कोरोना महामारी जागरूकता तथा स्वच्छ भारत मिशन की थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी आगामी 2 सितम्बर शाम 6 बजे तक अपना पोस्टर जमा करवा सकते है।


     अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य अभियंता श्री अनिल विजयवर्गीय ने बताया कि जिला कलक्टर एवं स्मार्ट सिटी के सीर्ईओ श्री प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशानुसार अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में कोरोना महामारी एवं स्वच्छ भारत मिशन के विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आर्ट एवं पेंटिंग से जुड़े व्यक्ति भाग ले सकते हैं। इसके लिए प्रतिभागी को ए-अथवा ए-साइज के पेपर पर अपनी कला प्रदर्शित करनी होगी।


     उन्होंने बताया कि बनाए गए पोस्टर की सॉफ्टकॉपी अजमेर स्मार्ट सिटी की अधिकारिक मेल आईडी पर भेजना होगा तथा हार्ड कॉपी जयपुर रोड हाई सिक्योरिटी जेल के पास स्थित कार्यालय में आगामी 2 सितम्बर सांय 6 बजे तक जमा करानी होगी। सॉफ्टकॉपी भेजने के लिए अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा ce.ascl@rajasthan.gov.in  मेल आईडी निर्धारित की गई है।


     उन्होंने बताया कि प्रथम तीन विजेताओं को नगदगिफ्ट आईटमचैक अथवा वाऊचर के रूप में पुरस्कार पर््रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 5000, द्वितीय पुरस्कार 3000 तथा तृतीय पुरस्कार 2000 रूपये कोरोना महामारी एवं स्वच्छ भारत मिशन की दोनों श्रेणियों के लिए दिए जाएंगे। इन पोस्टरों का अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा विभिन्न स्थानाें पर उपयोग किया जाएगा। इन्हें जिला प्रशासन के फेसबुक पेज @DistrictAjmerAdministration  पर भी प्रदर्शित की जाएगी।


Popular posts
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
12 सर्किलों के 71 कार्मिकों को सम्मान डिस्कॉम की पहल घर या कार्यालय पंहुचाए जाएंगे सम्मान स्वतंत्रता दिवस पर डिस्कॉम मुख्यालय पर प्रबन्ध निदेशक ने किया ध्वजारोहण
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है