ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है







      ऑनलाईन लोक अदालत में मामला निपटने पर हमेशा के लिये विवाद समाप्त ,न्याय शुल्क वापसी, किसी भी पेशी पर लम्बित मामलों को लोक अदालत मे निपटाने की सुविधा, कोई  शुल्क नहीं, सम्बधित न्यायालय में आवेदन करें और अवसर का लाभ उठायें, मुकदमा दायर करने से पहले भी विवाद निपटाने की सुविधा (प्री लिटिगेशन), लोक अदालत में मामले के निस्तारण पर कुल बकाया राशि को किश्तों में अदा करने की छूट। ऑनलाईन आयोजन से आवागमन से बचाव के साथ एक ही पोर्टल पर पक्षकार, अधिवक्ता व संबंधित न्यायाधीश की सुलभ वार्ता संभव है।

           डॉ. शक्ति सिंह शेखावत, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर ने अपील की है कि आगामी लोक अदालतों में भी सभी पक्षकारान अपने प्रकरण जिन-जिन न्यायालयों में लंबित है वहाँ अपने प्रकरण का निस्तारण करवाकर लोक अदालत का लाभ उठा सकते है।

 

 
























 































 






 

 




 






 



 



Popular posts
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
12 सर्किलों के 71 कार्मिकों को सम्मान डिस्कॉम की पहल घर या कार्यालय पंहुचाए जाएंगे सम्मान स्वतंत्रता दिवस पर डिस्कॉम मुख्यालय पर प्रबन्ध निदेशक ने किया ध्वजारोहण